इस गिरफ्तार आतंकी का नाम है मो.अबसर। जो कि यूपी के मेरठ का रहने वाला है। एनआईए ने अबसर को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। 

आज सुबह एनआईए की टीम ने यूपी के हापुड़ और मेरठ के कई लोकेशन पर छापेमारी की थी। जिसमें एनआईए को आतंकी गतिविधियों  से जुड़े हुए बहुत से सबूत मिले थे। 

मोहम्मद अबसर हापुड़ में जामिया हुसैनिया अबूल हसन नाम की संस्था में पढ़ाता था। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक इसी संदिग्ध आतंकी से जुड़े मामले में पिछले साल मई और अगस्त  महीने में एनआईए ने कश्मीर के तीन लोमेशन पर छापेमारी की थी। 

एनआईए इस संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अबसर को रिमांड पर लेकर उसके आतंकी नेटवर्क का खुलासा करना चाहती है। 

उधर संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार सुहैल और साकिब को पटियाला हाउस कोर्ट ने  6 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 एनआईए की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के डियूटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया। जहाँ कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनआईए की मांग पर 12 जनवरी तक के लिए रिमांड पर भेज दिया था। हालांकि बचाव पक्ष ने एनआईए कस्टडी का विरोध किया था और कहा था कि एनआईए ने नया कुछ नही बताया है। 

वही एनआईए ने कहा था कि इन लोगो से लोकेशन की जानकारी लेनी है। क्राइम सीन का पता करना है लिहाजा कस्टडी दी जाए।