उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। यह मुठभेड़ सागीपोरा इलाके में हुई। किसी भी तरह के प्रदर्शनों और पत्थरबाजी की आशंका को टालने के लिए इलाके में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। 

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि देर शाम को सागीपोरा के सेक्टर 7 में एक चेकपोस्ट लगाया गया था। वहां से गुजर रही एक कार को  सुरक्षाकर्मियों ने रोकना चाहा तो उसमें बैठे आतंकियों ने पोस्ट पर तैनात जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। कार में सवार दूसरा आतंकवादी मौके का फायदा उठाकर भाग गया। वहीं मारे गए आतंकवादी की पहचान नसीर तेली के तौर पर हुई है। वह तहरीक-उल-मुजाहिदीन से जुड़ा है। 

अधिकारियों ने 'माय नेशन' को बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ की 92 बटालियन के जवान कार में मौजूद दूसरे आतंकी की तलाश में जुटे हैं।