फिलहाल ओएनजीसी प्रबंधन राहत कार्य में जुटा है। सबसे पहले वहां पर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम प्राथमिकता के साथ चल रहा है। फिलहाल ओएनजीसी प्रबंधन का कहना है कि ‘आज सुबह अर्बन ऑयल एंड गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई। ओएनजीसी की फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची है। आग को बुझाने का काम जारी है।
मुंबई। सरकारी नवरत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन के नवी मुंबई स्थित प्लांट में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक ओएनजीसी के नवी मुंबई के उरण स्थित कोल्ड स्टोरेज एरिया में आग लगी लगने से पांच लोग घायल हैं और अभी वहां पर कई लोग फंसे हैं।
वहां पर मौजूद मीडिया के मुताबिक वहां पांच लोगों को निकाला गया है इसकी हालत भीर बताई जा रही है। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्लांट के आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है। ताकि गैस से किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे।
फिलहाल ओएनजीसी प्रबंधन राहत कार्य में जुटा है। सबसे पहले वहां पर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम प्राथमिकता के साथ चल रहा है। फिलहाल ओएनजीसी प्रबंधन का कहना है कि ‘आज सुबह अर्बन ऑयल एंड गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई। ओएनजीसी की फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची है। आग को बुझाने का काम जारी है।
A fire broke out in storm water drainage early morning 2day in Uran oil & gas processing plant.ONGC fire services & crisis managemnt team immediately pressed in2 action. Fire is being contained. No impact on Oil processing.Gas diverted to Hazira Plant. Situation is being assessed
— ONGC (@ONGC_) September 3, 2019
ओएनजीसी प्रबंधन का कहना है कि इसका ऑयल प्रोसेसिंग पर कोई भी असर नहीं पड़ा है और गैस को हाजिरा प्लांट की तरफ डायवर्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आग का कारण कई लोग घायल हुए हैं और अभी प्लांट में कई कर्मचारी मौजूद हैं।
हालांकि अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है। वहीं आग की वजह से आसपास के गांव के लोगों को हटा दिया गया है। ताकि इन लोगों को गैस से किसी भी तरह का नुकसान न हो। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है।
Last Updated Sep 3, 2019, 10:18 AM IST