लखनऊ। पूरे देश में प्याज ने हाहाकार मचाया हुआ है। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है और कीमतों से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। देश के कई हिस्सों में प्याज की चोरो होने के मामले सामने आए हैं। वहीं यूपी के मेरठ में प्याज के खेतों में किसानों ने पहरेदार तैनात किए हैं। चोरी ही नहीं अब पड़ोसी देशों को बार्डर से प्याज की तस्करी भी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यूपी और नेपाल के बार्डर में भारत से नेपाल प्याज की तस्करी की जा रही है। भारत से नेपाल को प्याज निर्यात किया जाता है और वहां पर भारत की तुलना में प्याज की कीमत ज्यादा है। लिहाजा खाद्य उत्पादों के तस्कर अब नेपाल तस्करी के जरिए प्याज भेज रहे हैं। जबकि भारत में प्याज की कमी है और लोगों को प्याज की ज्यादा कीमत देने पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली व ठूठीबारी से आलू के नाम पर प्याज की तस्करी का मामला सामने आया है।

यहां पर बार्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने 36 क्विंटर प्याज पकड़ा है। जबकि देश से प्याज का निर्यात बंद है। तस्करों ने कागजात पर प्याज की जगह आलू का उल्लेख किया हुआ था। लेकिन सुरक्षा कर्मियों की नजर में ये मामला पकड़ आ गया है। हालांकि इस मामले में कस्टम विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है।

गौरतलब है कि देश में प्याज की चोरी की घटना ज्यादा हो रही है। गुजरात, कोलकाता और लखनऊ समेत देश के कई हिस्सों में प्याज चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जबकि अब पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों में खेतों में मौजूद प्याज की फसल की फसल की सुरक्षा के लिए पहरेदार रखने शुरू कर दिए हैं। किसानों का कहना कि चोर प्याज खेतों से चोरी कर रहे हैं। क्योंकि बाजार में प्याज की कीमत ज्यादा है। पूरे प्रदेश में प्याज 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा बिक रहा है।