जयपुर। प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों को रूलाना शुरु कर दिया है। बाजार में 70 से 80 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। हालात यह हैं कि लोगों की रसोइयों में प्याज दिखना बंद हो चुका है। इसी बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर प्याज को लेकर राहत भरी खबर आई है। शहर में प्याज 25 रुपए प्रति किलो के भाव में ​बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं कि आप सस्ता प्याज कैसे खरीद सकते हैं?

24 मोबाइल वैन के जरिए उपलब्ध करा रहें सस्ता प्याज

केंद्र सरकार की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के जरिए यह काम हो रहा है। संस्था शहर में 24 मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध करवा रही है। शाखा प्रबंधक राकेश कहते हैं कि जयपुर में करीब दो दर्जन लोकेशन पर हम प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। बाजार में 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज हमारी वैन से सिर्फ 25 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

जयपुर में डेली लाया जाता है 60 मीट्रिक टन प्याज

जयपुर में डेली लगभग 60 मीट्रिक टन प्याज लाया जाता है। जो मुहाना मंडी और फेडरेशन के गोदाम में खा जाता है। नियमों के अनुसार, हम एक व्यक्ति को सिर्फ 5 किलो तक प्याज दे सकते हैं। फेडरेशन की वैन में सिर्फ 1 क्विंटल तक प्याज आ सकता है। लोगों का कहना है कि कई बार प्याज बिक्री के दौरान खत्म हो जाते हैं और कतार में खड़े लोगों को नहीं मिल पाते हैं। 

क्या कहते हैं संस्था के प्रति​निधि?

संस्था प्रतिनिधि कहते हैं कि सभी गाड़ियों में बराबर प्याज लोड करके रवाना किया जा रहा है। एक शख्स 5 किलो तक प्याज खरीद सकता है। ऐसे में यदि ज्यादातर लोग एक साथ 5 किलो प्याज खरीदते हैं तो यह समस्या सामने आती है। हालांकि ऐसी परिस्थिति में दूसरी वैन मौके पर भेजी जाती है।  

ये भी पढें-Delhi Liquor Scam: ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, नोटिस पर कही बड़ी बात...