नई दिल्ली। पिछले दो दिन के भीतर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर 9 आतंकियों को ढेर कर दिया है वहीं राज्य में इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने  88 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। हालांकि राज्य में अभी भी कई आतंकी गुट सक्रिय हैं और सुरक्षा बल राज्य में इन आतंकियों के खात्मे के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्य में आतंकियों का सफाया केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति के तहत हो रहा है। ताकि राज्य में शांति स्थापित कर चुनाव कराए जा सकें।

भारतीय सुरक्षा बलों को पिछले दो दिनों में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने दो दिन में एक के बाद एक मुठभेड़ नौ  आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।  इसके बाद शोपियां जिले में हिज्बुल की कमर टूट गई है। हालांकि पिछले दिनों हिज्बुल के चीफ सलाउद्दीन ने माना था कि उसे घाटी में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि सुरक्षा बलों ने रियाज नाइकू समेत  कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि राज्य में सुरक्षा बलों ने अब तक आतंकियों के कई शीर्ष कमांडर समेत 88 आंतकवादी को मार गिराया है।  वहीं राज्य में 280 आतंकी और उनके मददगारों को गिरफ्तार किया है। राज्य में पिछले दो सप्ताह में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है और सुरक्षा बलों ने छह टॉप कमांडर समेत 22 आतंकियों को मार गिराया है।  हालांकि राज्य में आतंकियों के हो रहे खात्मे के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पार से बड़ी संख्या में आंतकवादियों भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है।

हालांकि उन्होंने सुरक्षा बलों की रणनीति का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों दो तरफा रणनीति पर काम कर रहे हैं। पहला तो सीमा पर घुसपैठ को कोशिशों का नाकाम करना है और दूसरा  राज्य के युवाओं को आंतकी संगठनों में शामिल होने से रोकना है। अभी तक इस पर सफलता मिली है। दो दिन पहले ही वरिष्ठ सेना के अफसर ने कहा था कि राज्य के युवाओं का आतंक से मोह खत्म रहा है और राज्य के विकास के लिए आगे आ रहे हैं।