)
ट्रक के नीचे आने के बाद भी बाल-बाल बचा युवक (वीडियो)
हादसे में भुरु भाबर को गंभीर चोट आई है उसे इलाज के लिए दाहोद रेफर किया गया है। घटना झाबुआ के डीआरपी लाइन चौराहे की है।
झाबुआ—मध्य प्रदेश के झाबुआ में रोंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसे का वीडियों सामने आया है। भुरू भाबोर नाम का युवक डिवाइडर से टकराकर ट्राले में आते-आते बचा। हादसे में भुरु भाबर को गंभीर चोट आई है उसे इलाज के लिए दाहोद रेफर किया गया है। घटना झाबुआ के डीआरपी लाइन चौराहे की है।