)
शहीद के पार्थिव देह से बर्बरता, परिजनों ने कहा, ‘पाकिस्तान को सबक सिखाओ’
सोनीपत- देश की सुरक्षा में तैनात बीएएसएफ के शहीद जवान के पार्थिव देह के साथ पाकिस्तानी सैनिकों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी है। बेटे के साथ हुई इस जघन्य करतूत से परिजनों की आंखो से आंसू छलक रहे हैं तो गुस्सा भी उबाल मार रहा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देश कब तक सहता रहेगा, उसे कड़ा जवाब देना होगा।
सोनीपत- देश की सुरक्षा में तैनात बीएएसएफ के शहीद जवान के पार्थिव देह के साथ पाकिस्तानी सैनिकों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी है। बेटे के साथ हुई इस जघन्य करतूत से परिजनों की आंखो से आंसू छलक रहे हैं तो गुस्सा भी उबाल मार रहा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देश कब तक सहता रहेगा, उसे कड़ा जवाब देना होगा।
कायराना हरकत करते हुए पाकिस्तानियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को खुर्द-बुर्द कर दिया है। बता दें कि कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में तैनात बीएसएफ हवलदार नरेंद्र की पाकिस्तानी रेंजरों ने बेरहमी से हत्या कर दी है। पूरे गांव में मातम पसरा है। लोगों को अपने सपूत की शहादत पर फख्र तो है लेकिन हर तरफ से एक ही आवाज उठ रही है, पाकिस्तान को सबक सिखाओ।