नई दिल्ली।  भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान को एलओसी पर अपनी नापाक हरकत भारी पड़ गई है। पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में  राजौरी जिले के तरकुंडी सेक्टर में भारतीय सेना का बहादुर सैनिक शहीद हो गया था और लेकिन अब भारत ने उसका बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान  की दो चौंकियों तबाह कर दिया है और उसके पांच  सैनिकों को मार गिराया है।

जानकारी के मुताबिक सीमा पर पाकिस्तानी  फायरिंग में घायल नायक शहीद हो गए।  वहीं छुट्टी पर घर आया एक पुलिसकर्मी भी पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हो गया।  लेकिन पाकिस्तानी फायरिंग और गोलाबारी का भारतीय सेना ने जबरदस्त तरीके से जबाव दिया और पाक सेना की दो चौकियां नष्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत की जवाबी कार्यवाही में पाक सेना का मेजर रैंक का अधिकारी और  पांच सैनिक मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने दो दिन  पहले तरकुंडी सेक्टर में भारी गोलाबारी की और  भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया।  

पाकिस्तानी सेना सीमा पर मौजूद रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही थी और मोर्टार दाग रही थी। इसी दौरान एक मोर्टार सेना की चौकी पर आकर गिरा, जिसमें नायक गुरुचरण सिंह निवासी गुरदासपुर शहीद हो गए। वहीं छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी निमायतउल्ला भी घायल हो गया।  इसके बाद पाकिस्तानी को जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज की दो चौकियां को तबाह कर दिया। जानकारी के मुताबिक  इस कार्यवाही में पाक सेना के पांच जवान ढेर हो गए, जिनमें मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है।  वहीं दो से तीन जवान घायल भी हुए हैं। 


आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान कर रहा फायरिंग

पाकिस्तान जम्मू संभाग के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) पर आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए फायरिंग और गोलाबारी कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना हर पाकिस्तान  को मुहंतोड़ जवाब देती है। वहीं पाकिस्तान के रेंजरों रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही है। ताकि सेना का ध्यान सीमा से हटाया जा सके।