श्रीनगर। नापाक पाकिस्तान ने एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर में भारत के दो सैनिक शहीद हो गए जबकि दो घायल हैं। वहीं चार नागरिक भी हमले में हुए हैं। भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है। सेना से मिली जानकारी  के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी में चार सैनिक घायल हो गए और उन्हें सेना अस्पताल ले जाया गया जहां उसमें से दो ने दम तोड़ दिया है।

पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गोलाबारी की और इसमें घायल दो सेना के जवानों ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोलाबारी में चार सैनिक घायल हो गए थे और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से दो ने बाद में दम तोड़ दिया। उनकी पहचान हवलदार गोकरन सिंह और नाइक शंकर एसपी कोय के रूप में की गई है। वहीं दो अन्य घायल सैनिकों की पहचान हवलदार नारायण सिंह और नाइक प्रदीप भट के रूप में की गई है। घायलों में चार नागरिक भी शामिल हैं। 

सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने रामपुर सेक्टर, जिला बारामुला में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन कर गोलाबारी की। इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भी गोलाबारी की और भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोलाबारी की थी। जिससे एक युवक की मौत हो गई थी। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का जबाव दिया। पिछले दिनों ही भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए थे और उनके आतंकियों के लिए बनाए गए लॉचिंग पैड ध्वस्त हो गए थे।