नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 से 26 अगस्त तक फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर जा रहे  हैं। ये यात्रा इसलिए भी अहम है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को यूएई सरकार वहां के सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफर जायद से सम्मानित कर रही है। इन तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी फ्रांस के बियारित्ज में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।  

केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार फ्रांस जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी तीन दिन पहले दो दिवसीय भूटान की यात्रा पर भी गए थे। फ्रांस के पेरिस में मोदी फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुलए मैक्रो से मुलाकात करेंगे। फ्रांस ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को पूरा समर्थन दिया था।

पीएम मोदी मैक्रो के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे और उसके बाद वह पेरिस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।  पीएम मोदी बियारेत्ज में 45वें जी 7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रो के आमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं। फ्रांस में होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा, नौवहन क्षेत्र, अंतरिक्ष सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा होगी।

इसके बाद पीएम मोदी 23 से 25 अगस्त तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे। यूएई में पीएम नरेन्द्र मोदी को वहां सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘आर्डर आफ जायद’ दिया जाएगा। यही नहीं पीएम मोदी यूएई में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट भी जारी करेंगे।

यूएई में पीएम मोदी और वहां की सरकार के बीच ऊर्जा सुरक्षा, समग्र सामरिक सहयोग के बढ़ावा देने के साथ कारोबार, आतंकवाद से निपटने, अंतरिक्ष क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अबु धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात करेंगे।