जानकारी के मुताबिक सेना ने सचेत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने आरोग्य सेतु एप के नाम से एक ऐप विकसित किया है। इस ऐप को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ने भारतीय सेना के कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया था। लिहाजा वह आरोग्य एप को डाउनलोड करते वक्त सावधानी बरतें।
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अपने सैन्य कर्मियों को पाकिस्तानी सेना द्वारा की साजिशों से आगाह किया है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान आरोग्य सेतु एप के जरिए भारतीय सैन्य कर्मियों को निशाना बना रहा है और इससे मिलते जुलते एप को भारतीय सैनिकों के पास भेज रहा है ताकि वह भारतीय सैनिकों के फोन हैक कर सके। इसके लिए सेना एडवाइजरी जारी है।
जानकारी के मुताबिक सेना ने सचेत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने आरोग्य सेतु एप के नाम से एक ऐप विकसित किया है। इस ऐप को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ने भारतीय सेना के कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया था। लिहाजा वह आरोग्य एप को डाउनलोड करते वक्त सावधानी बरतें। सेना ने अपनी चेतावनी में कर्मियों को डाउनलोड करते समय पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों के डिजाइन किए एप के बारे में बताया है। पाकिस्तानी एजेंसियां भारतीय नामों के साथ सोशल मीडिया एकाउंट का इस्तेमाल भारतीय कर्मियों को निशाना बनाने के लिए कर रही हैं।
सेना का कहना है कि पाकिस्तान एजेंसियों ने अनुष्का चोपड़ा' के फर्जी एकाउंट से भारतीय सेना के जवानों को एप भेजा है। सेना ने कहा कि आरोग्य सेतु एप केवल भारत सरकार की वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। सेना ने सभी सैनिकों से कोरोना पता लगाने के लिए और जांच के लिए आरोग्यसेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहा गया था है। हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा था कि भारत दुनिया कोरोनोवायरस से लड़ रही है जबकि पाकिस्तान भारत में आतंक को बढ़ाने में व्यस्त है।
लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है ताकि लांच पैड से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करा सके। सेना का कहना है कि पाकिस्तान बौखलाहट में नागरिक इलाकों को भी निशाना बना रहा है।
Last Updated Apr 30, 2020, 8:35 PM IST