जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के नागरिक यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंध हटा लिया है। इससे अब भारतीय विमानों की पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में आवाजाही शुरू हो जाएगी। पाकिस्तान के इस कदम से भारतीय विमानन कंपनियों को फायदा मिलेगा क्योंकि पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पिछले पांच महीने में एयर इंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने सभी नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया। इस फैसले के बाद अब भारतीय विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजर सकेंगे। पांच महीने पहले ही जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए भी बंद कर दिया था। जिसके बाद भारतीय विमानों को अपने रूट से जाना पड़ता था। जिसमें समय भी ज्यादा लगता था और ईधन भी।
लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र नागरिक विमानों के लिए खोल दिया है। जबकि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने कहा था कि जब तक भारत अपने एयरबेस से लड़ाकू विमानों को नहीं हटाता है तब तक वह अपना हवाई क्षेत्र नहीं खोलेगा। लेकिन आज इमरान खान सरकार ने ये फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के नागरिक यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंध हटा लिया है। इससे अब भारतीय विमानों की पाकिस्तान के वायुक्षेत्र में आवाजाही शुरू हो जाएगी। पाकिस्तान के इस कदम से भारतीय विमानन कंपनियों को फायदा मिलेगा क्योंकि पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पिछले पांच महीने में एयर इंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।
क्योंकि एयर इंडिया को अपनी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ट्रैफिक रूट बदलना पड़ा है। इसके साथ ही अन्य एयरलाइंस को भी करोड़ो का नुकसान हो रहा था। असल में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान 20 जुलाई से अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। लिहाजा उन्होंने पाकिस्तान का भारत के प्रति नगर रूख दिखाने की रणनीति बनाई है।
जिसके तहत वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बता सकते हैं कि पाकिस्तान भारत से अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है। लिहाजा भारत की दिक्कतों को देखते हुए उसे ये फैसला किया है। क्योंकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने भारत का खुलकर साथ दिया। जबकि पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और अपने आतंकी संगठनों पर बैन लगाने को कहा था।
Last Updated Jul 16, 2019, 9:11 AM IST