पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को युद्ध बंदी का दर्जा देने पर कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी को फोन करने के लिए भी तैयार हैं।
भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर पहुंचने के बीच इस्लामाबाद ने नई चाल चली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक टीवी चैनल से कहा कि अगर भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को लौटाने से दोनों देशों के बीच तनाव कम होता है, तो पाकिस्तान इसके लिए तैयार है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को युद्ध बंदी का दर्जा देने पर कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा। कुरैशी ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करने के लिए भी तैयार हैं। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि हमें पायलट की जल्द रिहाई होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए किसी तरह की सौदेबाजी का कोई सवाल ही नहीं है।
Pakistan's Geo News: Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi on Thursday said Pakistan is willing to consider returning the Indian pilot if it means de-escalation. pic.twitter.com/CA6UuWUwxJ
— ANI (@ANI) February 28, 2019
Sources: India expects Wing Commander #AbhinandanVartaman to be returned immediately, there is no question of any deal. If Pakistan thinks they have a card to negotiate with then they are mistaken. India expects the Wing Commander to be treated in a humane manner pic.twitter.com/iTbUfA5mQN
— ANI (@ANI) February 28, 2019
Sources: Pakistan is trying to create a Kandahar type pressure but India will not give in, there will be no deal or talks on Wing Commander #AbhinandanVartaman's release. https://t.co/UdYTZwhxHg
— ANI (@ANI) February 28, 2019
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान कंधार मामले जैसा दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत किसी भी तरह की डील के लिए तैयार नहीं है। जहां पाकिस्तान बातचीत की पेशकश कर रहा है वहीं सीमा और एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारत में तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं। पहली बार तीनों सेनाओं के प्रमुख शाम 5 बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।
भारत में आमतौर पर सेना तनाव के वक्त मीडिया से बात नहीं करती, ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर तमाम तरह की अटकलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, भारत विंग कमांडर अभिनंदन की जल्द रिहाई की उम्मीद कर रहा है। भारत ने यह भी उम्मीद जताई है कि विंग कमांडर के साथ मानवीय व्यवहार किया जाएगा।
Sources: There will be a joint press briefing by Army and Air Force in New Delhi at 5 pm today pic.twitter.com/Wr2BsVmOvE
— ANI (@ANI) February 28, 2019
सूत्रों के मुताबिक, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। बुधवार रात उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 2 घंटे लंबी बैठक चली। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गृह सचिव, आईबी और रॉ के प्रमुखों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की।
इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह विंग कमांडर अभिनंदन के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान पर जिनेवा कन्वेंशन के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उसे तत्काल पायलट को रिहा करने को कहा है।
Last Updated Feb 28, 2019, 3:19 PM IST