पाकिस्तान का जैश-ए-मोहम्मद के मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर ड्रामेबाजी का खेल शुरू दिया है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है लेकिन काफी बीमार है। पाक विदेश मंत्री ने कहा कि मसूद अजहर की हालत इतनी खराब है कि उसका घर से निकलना भी मुश्किल है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब उसके उपर  आतंकवाद के खिलाफ ऐक्शन को लेकर भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से जबरदस्त दबाव पड़ रहा है। माना जा रहा है कि यह पाकिस्तान की पैंतरेबाजी है।

अब उसने पुलवामा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर भारत से सबूत की मांग की है। खास बात यह है कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी खुद जैश ने ली है।

शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी तनाव बढ़ाना नहीं चाहता है। भारत द्वारा हमला करने की वजह से ही तनाव बढ़ा है। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में डालने के मुद्दे पर कुरैशी ने कहा, "हम लोग ऐसा कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं जिससे तनाव कम होता है।  यदि उनके पास अच्छे, सॉलिड सबूत हैं तो कृपया बैठिए और बात करिए, कृपया बातचीत की शुरुआत करिए, हम ठीक-ठाक कार्रवाई करेंगे."

मसूद अजहर की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, "अगर भारत ऐसे सबूत देता है जो पाकिस्तान की अदालत को मंजूर है तो हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे। आखिरकार हम लोगों को अदालती प्रक्रिया अपनानी पड़ती है वे लोग अदालत जाएंगे, यदि उनके पास सॉलिड सबूत हैं तो वे हमें दें ताकि हम लोगों को समझा सकें, साथ ही पाकिस्तान की स्वतंत्र न्यायपालिका को भी बता सकें।"