जम्मू सीमा से लगे अखनूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह कर दी हैं। यहां के केरी बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलाबारी शुरु कर दी थी। 

अचानक हुई इस गोलाबारी से पहले तो भारतीय पक्ष थोड़ा ठिठका। लेकिन फिर हमारी तरफ से भी जबरदस्त गोलाबारी शुरु हो गई। जिसमें पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह हो जाने की खबर है। 

भारतीय जवानों की इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

रविवार की शाम साढ़े छह बजे पाकिस्तान सेना अचानक केरी बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों पर गोला बरसाना शुरु कर दिया। जिसके बाद भारतीय जवानों को जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

इस इलाके में पाकिस्तानी फौज पहले भी भारतीय सेना के हाथो मात खा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना गुस्ताखियां करने से बाज नहीं आती। 

पाकिस्तान सेना ने रविवार की शाम अखनूर में मिली चोट का बदला लेने के लिए सोमवार की सुबह सुंदरबनी में अचानक फायरिंग शुरु कर दी। 

पाकिस्तान के इस सीज़फायर उल्लंघन में भारत का एक जवान शहीद होने की खबर आ रही है। अभी भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तेज गोलीबारी चल रही है।

पूरी खबर यहां पढ़िए- पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

भारत के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करके आतंकियों के अड्डे तबाह करने के बाद से ही पाकिस्तान रोजाना सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। खास तौर पर राजौरी, पुंछ और सुंदरबनी में पाकिस्तान सर्वाधिक सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। 
लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी के आगे उसे हर बार मात खानी पड़ती है। 

हर बार पाकिस्तानी सेना शुरुआत करती है, लेकिन भारतीय फौज की जवाबी कार्रवाई में नुकसान उठाने के बाद शांत हो जाती है। 

यह सिलसिला बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से रुक रुककर लगातार चल रहा है।