जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से सटी नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन लगातार जारी हैं। पिछले दो दिन में पाकिस्तान ने पांच बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। 

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ लगे इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में गुलपुर और खारी करमारा में चौकियों को निशाना बनाया।

सेना के जम्मू प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे से पाकिस्तानी सेना युद्धविराम का उल्लंघन कर रही है। 

"

उन्होंने बताया कि 'छोटे हथियारों और भारी कैलिबर के हथियारों के साथ गोलाबारी कर गुलपुर सेक्टर सेना की पोस्टों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर रही है।'  अभी तक किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पाकिस्तान 2003 में भारत के साथ हुये संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा है। 2018 में पिछले 15 साल में पाकिस्तानी सैनिकों ने सबसे अधिक 2,936 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 

पिछले एक सप्ताह के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मनकोटे, खारी करमारा, गुलपुर इलाकों में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और जम्मू एवं राजौरी जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।