पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए कश्मीर के उरी और तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। बीती रात करीबन 8 बजे पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में सेना की 20 जाट रेजीमेंट की चौकी को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारत के रिहायशी इलाकों सधपोरा, अमरोही और हाजितरा आदि गांवों को भी निशाना बनाया गया। पाकिस्तान सेना की इस हरकत का भारतीय सेना ने भी जोरदार जवाब दिया। देर रात तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।

इससे पहले शाम 6 बजे पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी सेक्टर में भी सेना के जवानों को निशाना बनाकर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई बेवजह गोलाबारी का भारतीय सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, "हम प्रभावी और मजबूत रूप से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का जवाब दे रहे हैं।'
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए युद्धविराम उल्लंघन में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।