नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर हाऊडी मोदी इवेंट के लिए विदेश जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल किए जाने की इजाजत मांगी है। लेकिन देखना ये है क्या पाकिस्तान इसके लिए इजाजत देता है या नहीं। क्योंकि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदेश यात्रा के दौरान पाकिस्तान ने इजाजत नहीं दी थी। पीएम मोदी 21 सिंतबर को भारत से अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी इस मेगा  इवेंट को संबोधित करेंगे और इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय-अमेरिकी नागरिक हिस्सा लेंगे। इस दौरे के बाद पीएम मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी भाषण देंगे। जिसमें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 21 सिंतबर को भारत से अमेरिका के लिए जाएंगे और इसके लिए पाकिस्तान सरकार से उनके एयरस्पेस को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है।

पिछले दिनों पीएम मोदी ने विदेश यात्रा के दौरान पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था। लेकिन पाकिस्तान ने रामनाथ कोविंद के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने सलाहकारों से बातचीत कर इसके लिए भारत सरकार को इजाजत दे सकती है। क्योंकि पाकिस्तान हमेशा से कह रहा है कि वह भारत से बातचीत करना चाहता है। पिछल दिनों भारत ने पाकिस्तान को उसकी जरूरतों को मुताबिक दवाईयां भी मुहैया कराई थी।

गौरतलब है कि फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान को करीब 7 सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ ता। वहीं पिछले दिनों पाकिस्तान ने फिर से भारत के लिए अपने एयरस्पेस को बंद किया था।