केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ कर दिया है कि रावी नदी पर बैराज बन जाने के बाद पाकिस्तान को पानी नहीं जाएगा। फिलहाल रावी नदी पर बैराज बन रहा है और इस परियोजना के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि पाकिस्तान में पानी की कमी होगी। कुछ महीनों बाद गर्मी आने वाली है। जिसमें पानी के लिए पाकिस्तान को तरसना पड़ेगा।
नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क इस साल आने वाली गर्मी में बूंद-बूंद के लिए तरसने वाला है। क्योंकि रावी नदी पर बन रहे बैराज के बाद भारत का पानी पाकिस्तान को नहीं जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान में पानी की कमी होगी। अभी तक भारत का पानी पाकिस्तान चला जाता था। जो रावी नदी पर बन रहे बैराज के बाद वहां जाना बंद हो जाएगा।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ कर दिया है कि रावी नदी पर बैराज बन जाने के बाद पाकिस्तान को पानी नहीं जाएगा। फिलहाल रावी नदी पर बैराज बन रहा है और इस परियोजना के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि पाकिस्तान में पानी की कमी होगी। कुछ महीनों बाद गर्मी आने वाली है। जिसमें पानी के लिए पाकिस्तान को तरसना पड़ेगा। रावी नदी से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पनी जाता है। शेखावत ने कहा कि अभी तक भारत के हिस्से का भी पानी पाकिस्तान चला जाता था।
लेकिन इस बांध के बन जाने के बाद भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं जाएगा। बल्कि देश के किसानों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने रावी नदी पर बन रहे बैराज प्रोजेक्ट का दौरा कर वहां चल रहे परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। शेखावत ने कहा कि रावी नदी पर बन रहे बैराज के तैयार होने पंजाब, हरियाणा और राज्यस्थान के किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी मिलेगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा।
इस बैराज को बनाने में केन्द्र सरकार 86 प्रतिशत फंड मुहैया करा रही है जबकि राज्य सरकार महज 14 फीसदी ही हिस्सा इसके लिए दे रही हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने धमकी दी थी कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो वह अंतरराष्ट्रीय ट्रिव्यूनल में जाएगा। लेकिन नियमों के मुताबिक पाकिस्तान को उतना ही पानी मिलेगा। जितना उसके हिस्से में आता है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 पाकिस्तान ने भारत से अपने संबंधों को तोड़ दिया है।
Last Updated Jan 23, 2020, 12:22 PM IST