नई दिल्ली। भारत और पाकिस्ता न के बीच बढ़ता तनाव बार्डर पर भी देखा जा रहा है। आज ईद के मौके पर बाघा सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाईयों का आदान प्रदान नहीं किया गया। हालांकि भारत ने मिठाई रखी थी। लेकिन पाकिस्तान की तरह से कोई प्रतिक्रिया न आने से बीएसएफ ने मिठाई पाकिस्तान के रेंजर्स नहीं देने का फैसला किया। 

केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दिए गए विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया था। जिसका पाकिस्तान विरोध कर रहा और इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से सभी तरह के व्यापारिक और अन्य संबंधों को तोड़ लिया है।

लिहाजा भारत ने भी पाकिस्तान से किसी भी तरह के संबंध न रखने का फैसला किया है। हालांकि पाकिस्तान पूरे विश्वभर में इस मामले को ले जाने कोशिश कर रहा है। लेकिन हर जगह उसे मुंह की खानी पड़ी है। यही नहीं भारत से व्यापारिक संबंधों को तोड़ने के बाद से ही पाकिस्तान को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि भारत से निर्यात करने वाली ज्यादा चीजें पाकिस्तान में रोजाना इस्तेमाल होने वाले खाद्य उत्पाद हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच इस बार सीमा पर ईद के मौके पर मिठाईयों का लेन-देन नहीं हुआ है। हालांकि बीएसएफ ने पाकिस्तान के  रेंजर्स के लिए ईद के त्योहार पर मिठाई का इंतजाम किया हुआ था। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद पाकिस्तान को मिठाई न देने का फैसला किया गया।

बीएसएफ के अमृतसर सेक्टर के डीआईजी जेएस ओबरॉय ने मीडिया का बताया कि परंपरा के तौर पर ईद के मौके पर रेंजर्स ऑफिसर्स हमें मिठाई की पेशकश करते हैं और हम भी उन्हें  मिठाई देते हैं। इस बार हम रेंजर्स की पेशकश का इंतजार करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे। फिलहाल पाकिस्ता न ने भारत के साथ अटारी बॉर्डर के जरिए होने वाला व्यापार भी खत्मत कर लिया है।