बेंगलूरु। बेंगलुरु में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला के फ्लैट में एक आदमी ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद उसने महिला के फ्लैट में खिड़की से कंडोम फेंक। हालांकि महिला ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। फिलहाल अब महिला ने पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

बेंगलुरु की रहने वाली महिला की जिंदगी एक बुरे सपने में बदल गई जब उसके फ्लैट में एक आदमी जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि इसके बाद वह घुसने में विफल रहा तो उसने उसमे महिला के फ्लैट में  खिड़की  से कंडोम के पैकेट फेंक दिए। जिले के पुट्टनहल्ली पुलिस स्टेशन के तहत एक इलाके में अकेली रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसने अपने प्लैट का दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनी तो वह उठ गई। 30 जनवरी को रात में उसका दरवाजा कोई खटखटा रहा था और वह घबरा गई और उसने तुरंत लगभग 2 बजे 100 नंबर डायल किया।

दरवाजा खोलने में विफल रहने वाले आदमी ने मुख्य दरवाजे के बगल में खिड़की खोली और उसे डराने की कोशिश की। उसने दरवाजे के बगल में लगे लाइट को कई बार बंद किया और खोला। वह आधे घंटे तक ऐसा ही करता रहा और 2.30 बजे तक पुलिस उसकी शिकायत के बावजूद नहीं पहुंची। इसके बाद जब वह उठी तो उसके फ्रिज के पास कंडोम का एक पैकेट मिला। उसने फिर पुलिस को बुलाया। हालांकि महिला ने कहा कि मैंने पिछली रात हुई घटनाओं के बारे में सब-इंस्पेक्टर को बताया। लेकिन उसने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। फिलहाल मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिख ली है और पुलिस जांच कर रही है। महिला का कहना है कि वह कई दिनों तक डरी रही। जिसके कारण वह पुलिस को रिपोर्ट नहीं करा सकी।