यूपी में नलकूप चालक परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा स्थगित

उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में होने वाली नलकूप चालक परीक्षा का पेपर मेरठ में लीक हो गया है। एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा किया है।

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में होने वाली नलकूप चालक परीक्षा का पेपर मेरठ में लीक हो गया है। एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा किया है। एसटीएफ मेरठ की टीम ने नकल माफियाओं का पर्दाफाश करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से कई मोबाइल, डिवाइस, दस्तावेज और नगदी बरामद हुई है। इन सभी को मेरठ के थाना सदर बाजार में गिरफ्तार किया गया है। 
पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चनय आयोग के तहत नलकूप ऑपरेटर्स के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।  
करीब 3210 पदों के लिए यह परीक्षा होनी है। जैसे ही पेपर लीक होने की खबर सामने आई, प्रशासनिक अमलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यूपीएसएसएसी ने इस परीक्षा को टालने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा आठ जिलों के 394 केंद्रों पर होने वाली थी, जिनमें आगरा, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और मेरठ के केंद्र शामिल हैं।
परीक्षा की तारीख टाले जाने की वजह से छात्रों में काफी नाराजगी है। पुलिस पेपर लीक की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। अब छात्रों को नई तारीख का इंतजार करना होगा। 

Related Video