नई दिल्ली। संसद में 13 दिसंबर को सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पूरी घटना के मास्टर माइंड ललित झा फरार चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी ललित का कुछ पता नहीं चल रहा था। पुलिस आऱोपी की तलाश में लगी ही थी कि उसने खुद ही कर्तव्य पथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ललित ही मास्टर माइंड
पुलिस के मुताबिक संसद के अंदर स्मोक बम अटैक और बाहर नारेबाजी की घटना का मास्टर माइंड ललित झा ही है। उसने ही 13 दिसंबर को संसद के अंदर और बाहर ये गतिविधि करने की पूरी प्लानिंग की थी। पुलिस आरोपी ललित की तलाश में राजस्थान से लेकर हरियाणा और पंजाब तक छापेमारी कर रही थी। संसद सुरक्षा उल्लंघन के मामले पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, ललित की तलाश में टीमें लगाई गईं थी। 

सोशल मीडिया पर जुड़े थे सभी आरोपी
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी एक दूसरे से सोशल मीडिया पर भगत सिंह फैन ग्रुप के जरिए जुड़े हुए थे। इन सभी आरोपियों का किसी भी आतंकी संगठन से जुड़े होने का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है। इन लोगों ने ऐसा क्यों किया इस बारे में पूछताछ की जा रही है।