ऐसा पहली बार होगा जब दो दशक पहले पहली बार विधायक बनने के बाद पर्रिकर सार्वजनिक तौर पर अपना जन्मदिन नहीं मना पाएंगे।
पणजी--गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का आज जन्मदिन है लेकिन उन्होंने बीमारी के चलते र अपना 63वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। उनकी पार्टी भाजपा इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
ऐसा पहली बार होगा जब दो दशक पहले पहली बार विधायक बनने के बाद पर्रिकर सार्वजनिक तौर पर अपना जन्मदिन नहीं मना पाएंगे। गोवा भाजपा के प्रवक्ता सिद्धार्थ कुंकोलियंकर ने कहा, " चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को जनता से मिलने से बचने की सलाह दी है, इसलिये वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए घर से बाहर नहीं निकलेंगे।"
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और पर्रिकर के शुभचिंतक 13 दिसंबर की सुबह पणजी के महालक्ष्मी मंदिर में विशेष प्रार्थना का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा, "हम उनके बेहतर स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की कामना करेंगे।
Heartiest Birthday wishes to our beloved Hon'ble CM Shri. @manoharparrikar #HappyBirthday pic.twitter.com/VL5Y5gYjmW
— BJP Goa (@BJP4Goa) December 12, 2018
इसके अलावा भाजपा की पणजी इकाई पार्टी मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। पर्रिकर 14 अक्टूबर को दिल्ली स्थित एम्स से इलाज कराने के बाद से दोना पावला स्थित अपने निजी आवास में हैं।
Last Updated Dec 13, 2018, 9:46 AM IST