नई दिल्ली। दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर आ रही है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में जुलाई महीने के 12 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसके तहत राज्य में जहां 25,134 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि 31,640 कोरोना संक्रमण से उबर गए। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में 12 जुलाई तक कोरोना संक्रमण के 1,12,494 मरीज सामने आए हैं और जबकि इस दौरान राज्य में 89,968 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे हैं। आंकड़ों के मुताबिक जहां राज्य में एक जुलाई को 1,644 लोग कोरोना के शिकार हुए तो इसी दिन 3,015 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं तीन जुलाई को 2,617 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे। वहीं चार जुलाई 2,632 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  राज्य में एक जुलाई से 12 जुलाई के बीच रोजाना दो हजार मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई एक लाख पार

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में छह जुलाई को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई थी जबकि इसी दिन महज 749 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए थे। वहीं सात जुलाई को  2,129 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य के लिए राहत की बात ये है कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर करीब 80 फीसदी है। जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है।