लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले युवाओं से संवाद स्थापित करने कोशिश के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में थे। यहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को प्यार करता हूं। मुझे उन पर गुस्सा नहीं आता। बस, राहुल का इतना कहना था कि वहां मौजूद युवाओं ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह असहज स्थिति थी। उनकी इस टिप्पणी पर कार्यक्रम की प्रस्तोता और मशहूर आरजे मलिष्का ने चुटकी लेते हुआ कहा, 'ये तो वायरल हो गया।'

दरअसल, मलिष्का ने राहुल से उनके आसपास के लोगों पर सवाल पूछा था। राहुल ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से प्यार करता हूं। मुझे उन्हें लेकर कोई गुस्सा नहीं हैं। मैं उनसे नफरत नहीं करता। उनके अंदर मेरे लिए नफरत भरी हुई है। राहुल ने इतना ही कहा था कि वहां मौजूद युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे असहज राहुल ने कहा कि कोई बात नहीं  है। 

राहुल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, देखें वीडियो

"

मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, माल्या से लेकर गरीबों को देंगे पैसे

इससे पहले, जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की बहुचर्चित न्‍याय योजना के लिए पैसा कहां से आएगा, तो राहुल ने कहा, 'मैं झूठे वादे नहीं करता। मैं सच बोलता हूं। कई बार जब मैं सच बोलता हूं तो यह बहुत रोमाचंक नहीं लगता है। यदि मैं कहता हूं कि हम 5 करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपये देंगे, यह होगा। न्याय के जरिए गरीबों को पैसा दिया जाएगा लेकिन इसके लिए मध्‍य वर्ग पर भार नहीं डाला जाएगा।इसके लिए आयकर भी नहीं बढ़ाया जाएगा।' उन्होंने कहा कि हम नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या से पैसे लेकर गरीबों को देंगे।

अनुभव से मुझमें आया साहस

प्रियंका गांधी के राहुल को साहसी बताने के सवाल पर राहुल ने कहा, 'मैं यहां पर हूं और मैं अपने साहस की वजह से वही हूं जो आज हूं। मेरा साहस मेरे अनुभव से आया है और मैं स्‍वीकार करता हूं और सच का सामना करता हूं। यदि आप स्‍वीकार करेंगे और सच्‍चाई का सामना करेंगे तो आपको भी साहस आएगा। यदि आप झूठ में विश्‍वास करेंगे और उसी में जिएंगे तो आपको डर लगेगा।' 

मैंने अपने काम से ही कर ली है शादी

नेताओं की बायोपिक के ट्रेंड को लेकर अभिनेता और निर्देशक सुबोध भावे ने सवाल पूछते हुए कहा, आपकी हीरोइन कौन है। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'मैंने दुर्भाग्‍य से अपने काम से ही शादी कर ली है।' 

पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण किया

पाकिस्‍तान में एयर स्‍ट्राइक के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, इसे वायुसेना ने अंजाम दिया था। वायुसेना और उसके जाबांज पायलटों को इसका पूरा श्रेय मिलना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'मैं इसके राजनीतिकरण के खिलाफ हूं। इसको मैं राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता हूं। मोदी जी ने इसे राजनीतिक रंग दिया।'