पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों लगातार गिरावट देखने को मिल रही है बीते गुरूवार को ही दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 18 पैसे से सस्ता हुआ था। शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 15 पैसे और डीजल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर और गिरानट हुई है। नई कीमतें लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.06 रुपए प्रति लीटर हो गया, वहीं डीजल 72.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 

वहीं गुरूवार को राजधानी मुंबई में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 19 पैसे से सस्ता हुआ था। तो आज 15 पैसे कमी के साथ पेट्रोल 83.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे कमी के साथ 76.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

माना जा रहा है कि तेल का आयात सस्ता होने से देश में जहां पेट्रोल और डीजल समेत अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटती हैं, वहीं तेल आयात के लिए डॉलर की जरूरत कम होने से देसी मुद्रा रुपए की गिरावट को थामने में मदद मिलती है।

पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 83.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 83.87 रुपए, लुधियाना में 83.74 रुपए और पटियाला में 83.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।