भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली तस्वीरों में आसानी से देखा जा सकता है कि पाकिस्तान जो ये दावे करता था कि वह अपनी जमीन से किसी भी आतंकी गतिविधियों को संचालित नहीं करेगा। जबकि उसकी जमीन पर आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं और भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जमीन आतंकियों को किस तरह से पनाह देती है। इसको इन तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है। भारतीय सेना को जो तस्वीरें मिली हैं उसके मुताबिक पाकिस्तान के रावलकोट में सैकड़ों की तादात में आतंकी सीमापार बैठे हुए हैं और भारतीय सीमा में घुसने की तैयारी में हैं। लिहाजा पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर इन आतंकियों को सीमा पार कराना चाहता है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली तस्वीरों में आसानी से देखा जा सकता है कि पाकिस्तान जो ये दावे करता था कि वह अपनी जमीन से किसी भी आतंकी गतिविधियों को संचालित नहीं करेगा। जबकि उसकी जमीन पर आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं और भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आंतकी संगठन जमात ए इस्लामी का पूर्व अध्यक्ष एजाज अफज़ल, अदनान रज्जाक रावलकोट तरनोटी और पोथी बाला के रावलकोट पहाड़ी जंगलों में जैश और हिजबुल आतंकवादियों के साथ बैठा हुआ है और उन्हें भारत में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तान सेना का साथ दे रहा और भारत के खिलाफ साजिश कर रहा है। ये आतंकी लगातार ठिकाने बदल रहे हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो चुका है। गौरतलब है कि 21 अगस्त को दो पाकिस्तानी आतंकी पकड़े गए थे और इन आतंकियों का भारतीय सेना वीडियो भी मीडिया को दिखाया।
कल ही भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बताया था पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंक फैलाने के लिए भेज गए दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने साफ कहा था कि इस बार अगर पाकिस्तान ने 1971 जैसी हिमाकत की तो उसका हाल उससे भी बुरा होगा। ढिल्लों का मतलब साफ था कि जिस तरह से पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे। उसी तरह से उसके और टुकड़े हो जाएंगे।
Last Updated Sep 5, 2019, 5:14 PM IST