प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पंजाब के गुरदासपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और किसानों को फायदा पहुंचाने लिए एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। पीएम ने कांग्रेस के वंशवाद पर भी निशाना साधा।
नए साल में प्रधानमंत्री ने पंजाब की धरती से 2019 के चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। पीएम मोदी ने गुरदासपुर में भाषण की शुरुआत पंजाबी में लोगों के अभिवादन से की। उन्होंने सिख दंगों के आरोपी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया।
पीएम ने कहा कि 'हम पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है। लिहाजा साल 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा। '
गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है।
— BJP (@BJP4India) January 3, 2019
लिहाज़ा साल 2022 तक #NewIndia के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा: पीएम @narendramodi https://t.co/wit4StAomy pic.twitter.com/aFHIRneO9D
अपने भाषण के दौरान पीएम ने कांग्रेस को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हों, जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वंदे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हों।
जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हो,
— BJP (@BJP4India) January 3, 2019
जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वन्दे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हो: पीएम @narendramodi
जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों को बेहरहमी से हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हों, उन लोगों से पंजाब समेत देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
पीएम का कहना था कि एक परिवार के इशारे पर सिख दंगों के आरोपियों की फाइलें दबाई गईं। एक परिवार के इशारे पर जिन-जिन आरोपियों को ‘सज्जन’ बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, एनडीए सरकार ने उनको बाहर निकाला, SIT का गठन किया और परिणाम सबके सामने है।
पीएम ने भाषण की शुरुआत में कहा कि बंटवारे के समय उस वक्त की सरकार करतारपुर साहिब के पवित्र तीर्थ को भारत के साथ नहीं रख सकी, जिसके कारण लोग इसे दूरबीन से देखने को मजबूर थे।
पीएम ने कहा कि सिखों की भावना को देखते हुए एनडीए सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण शुरू कराया और इसके महत्व को देखते हुए केंद्र के मंत्री भी सीमा पार गए थे। लेकिन पूरा देश इसका गवाह है कि कांग्रेस नेताओं ने कैसे राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस मुद्दे पर पाकिस्तान को मौका दे दिया और इस मामले पर खुद अपने सीएम से कोई राय नहीं ली।
पीएम ने हरित क्रांति के लिए मशहूर पंजाब के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पर भरोसे की सजा किसान आज भी भुगत रहे हैं. कर्ज माफी पर कांग्रेस ने किसानों से धोखा दिया है। कांग्रेस वोटबैंक के लिए झूठी राजनीति कर रही है। कर्ज माफी में कांग्रेस का इतिहास हमेशा दागदार रहा है। कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों के वोट बंटोरे। पंजाब में डेढ़ साल में सिर्फ 3400 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है।
सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किसान की उपज को सही दाम दिलाने के लिए, उपज में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए गए हैं। किसानों का अनाज, फसल-सब्जियां, दूध बर्बाद ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में व्यापक स्तर पर काम हो रहा है: पीएम
— BJP (@BJP4India) January 3, 2019
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि एनडीए की सरकार विकास की पंचधारा-जन-जन की सुनवाई के साथ ही बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई के लिए काम कर रही है।
सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किसान की उपज को सही दाम दिलाने के लिए, उपज में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए गए हैं। किसानों का अनाज, फसल-सब्जियां, दूध बर्बाद ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में व्यापक स्तर पर काम हो रहा है।
केंद्र सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है लेकिन कुछ योजनाओं को लेकर राज्य सरकार जागने की जरुरत है। पंजाब सरकार से मेरा आग्रह है कि जनहित के इन प्रोजेक्ट्स को समय सीमा पर पूरा करे : पीएम @narendramodi https://t.co/w8qM1BrNkf pic.twitter.com/snKciDpMay
— BJP (@BJP4India) January 3, 2019
Last Updated Jan 3, 2019, 6:05 PM IST