जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 38 जवान शहीद हो गए। इसके बाद केन्द्र की मोदी सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ऐक्शन मोड में हैं। इस सिलसिले में अभी पीएम आवास पर पीएम मोदी ने आपात बैठक बुलाई है, वहीं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। 

इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री अरुण जेटली और एनएसए अजीत डोभाल की बैठक चल रही है। 

बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर चल रही है। कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी की बैठक में पीएम मोदी के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं। बैठक कक्ष में मोदी के ठीक पीछे गांधी की तस्वीर लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस हमले के बाद देशवासियों में गुस्सा बढ़ रहा है। देश के कई जगहों पर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं।