पीएम ने कहा कि दिल्ली में चार-चार पीढ़ी ने राज किया, लेकिन लोगों के जीवन में बदलाव नहीं आया। पीएम ने कहा कि ये महासमुंद की धरती पर मुझे संगठन के कार्यकर्ता के नाते कार्य करने का अवसर मिला है।
नई दिल्ली--छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासमुंद में एक रैली को संबोधित किया। महासमुंद की इस रैली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि, 50 साल तक देश में आखिर किन लोगों ने राज किया कि आपके सपने वहीं के वहीं रह गए। क्या ऐसी सरकार चाहिये जिसने आपके पूर्वजों को तबाह कर दिया।
पीएम ने कहा कि दिल्ली में चार-चार पीढ़ी ने राज किया, लेकिन लोगों के जीवन में बदलाव नहीं आया।
पीएम ने कहा कि ये महासमुंद की धरती पर मुझे संगठन के कार्यकर्ता के नाते कार्य करने का अवसर मिला है। मैं यहां के लोगों की आवश्यकताओं, समस्याओं एवं उनके समाधान से भली-भांति अवगत हूं। आपके पास रहकर जो जाना और सीखा है, प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ के विकास में वह बहुत काम आता है।
पीएम ने कहा कि सच्चे अर्थों में रमन सिंह जी को काम करने की सुविधा तीनों बार नहीं मिली है। असली सुविधा उन्हें साढ़े चार साल पहले मिली, क्योंकि इसके पहले रिमोट कंट्रोल वाले परिवार के हाथ में सरकार थी। छत्तीसगढ़ को फलने-फूलने का पहला अवसर तब मिला जब दिल्ली में भाजपा की सरकार आई।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने कहा था कि नेहरू जी की मेहरबानी से एक चाय वाला पीएम बन गया। मैंने कहा कि 5 साल के लिए परिवार के बाहर के एक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाकर देख लीजिए। देश को पता है कि सीताराम केसरी को कैसे उठाकर फेंक दिया गया था।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान है। इस चरण की जिन सीटों पर कल प्रचार समाप्त होगा, उनमें जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी की सीट मरवाही, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस.सिंहदेव की सीट अम्बिकापुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की सीट पाटन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम कौशिक की सीट बिल्हा,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंर अग्रवाल की सीट कसडोल,कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत की सीट सक्ती शामिल है।
Last Updated Nov 18, 2018, 10:30 PM IST