प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए अभिनेता रवि किशन ने ऐलान किया है कि वह उनके जीवन पर भोजपुरी में फिल्म बनाएंगे। जिससे कि यह ज्यादा से ज्यादा भोजपुरी भाषी लोगों तक पहुंच सके। रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
गोरखपुर: बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतरे अभिनेता रवि किशन ने पीएम मोदी के जीवन पर भोजपुरी में फिल्म बनाने का ऐलान किया है। वह चुनाव के बाद स्वामी विवेकानंद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी भोजपुरी में फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
गोरखपुर में रवि किशन के खिलाफ विपक्षी पार्टियां बाहरी होने का आरोप लगा रही हैं। इसका जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि राजनीति में आने के बाद मैं फिल्मों से अलग हो जाऊंगा। हम यहीं स्टूडियो बनाएंगे औेर फिल्मों की शूटिंग करेंगे। साथ में जनता की सेवा भी होगी।'
रवि किशन ने बताया कि ‘मेरे दिमाग में भोजपुरी सिनेमा में कई चीजें करने के लिए हैं। मोदी जी पर भी बायोपिक बनाएंगे ताकि भोजपुरी समाज भी उनके जीवन के बारे में जाने। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी भोजपुरी फिल्म बनाने की सोच रहा हूं।'
बीजेपी से टिकट मिलने से पहले ही रवि किशन पीएम मोदी के बेहद प्रभावित रहे हैं। उन्होंने बयान दिया कि ‘मोदी जी के जीवन से मैं बहुत प्रभावित हूं। 2014 में मोदी जी ने शौचालय के बारे में बात की। ऐसा मैंने पहली बार देखा था कि किसी प्रधानमंत्री की यह सोच भी हो सकती है। मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ।'
भोजपुरी अभिनेता के तौर पर एक प्रचलित चेहरे के तौर पहचाने जाने वाले रवि किशन पर विरोधी दूसरा आरोप लगाते हैं कि वह राजनीति को लेकर गंभीर नहीं है।
इसका जवाब देते हुए रविकिशन ने कहा कि 'मुझे एनटी रामाराव और विनोद खन्ना की तरह गंभीर नेता बनना है जो फिल्म से राजनीति में आए और पूरी संजीदगी से काम किया। अगर मैं राजनीति को गंभीरता से नहीं लेता तो फिर इतना अच्छा करियर बीच में छोड़कर राजनीति में क्यों आता? प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने मेरे ऊपर हाथ रखा क्योंकि उन्होंने मेरी गंभीरता को समझा है।'
Last Updated May 12, 2019, 4:58 PM IST