भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीसीएस की अहम बैठक बुलाई है। पीएम आवास पर चल रही बैठक के बाद इस अहम बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्री अरूण जेटली के साथ ही एनएसए अजीत डोवल पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में इस हमले के बाद की पाकिस्तान प्रक्रिया और अगली रणनीति पर चर्चा की जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान का कहना है भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर हमला किया है।

प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक के बाद माना जा रहा है कि अरूण जेटली प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं और उसके बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान पर किए गए हमले पर मीडिया से रूबरू होगी। अब पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर इस बैठक में चर्चा की जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारतीय सेना हमला करती है तो वह इसका जबाव देगी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आंतकी कैंपों को तबाह किया गया है।

इस बैठक में अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि इसके बाद भारतीय वायुसेना फिर से पाकिस्तान के आंतकी कैंपों पर हमला कर सकती है। इसी के लिए अगली रणनीति बनायी जा रही है। क्योंकि अगर पाकिस्तान से कोई प्रतिक्रिया आती है तो दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है। उधर तीन दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी किसी बड़े हमले की आशंका जतायी थी।  गौरतलब है कि देर रात पाकिस्तानी सीमा में घुसकर कई जगहों पर बम गिराये हैं। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि रात साढ़े तीन बजे फाइटर जेट मिराज 2000 ने पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैंपन को तबाह कर दिया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि वायुसेना ने करीब 1 हजार किलोग्राम का बम वहां पर गिराये। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर बताया कि भारत के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पाकिस्तान का दावा है कि जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के खिलाफ मोर्चा संभाला तो वह वापस चले गए। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने अपने ट्वीट मे कहा कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे हालांकि इस हमले में शामिल आंतकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था।