प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में बचे चार चरणों में सात रैलियों के जरिए उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को साधेंगे। मोदी आज से यूपी के अवध क्षेत्र के दौरे पर हैं। जिसके जरिए वह अवध क्षेत्र के साथ ही पूर्वांचल की सीटों पर प्रचार कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पीएम मोदी ने कन्नौज से इसकी शुरूआत कर दी है। 

फिलहाल पीएम मोदी बचे चार चरणों के मतदान के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को और ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। मोदी बीजेपी के प्रचार करने के लिए आज से यूपी के तूफानी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ने आज समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज से अपना प्रचार अभियान शुरू किया। कन्नौज से एसपी की प्रत्याशी डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं। पीएम मोदी आज से तीन दिन अवध क्षेत्र में सात संकल्प सभाओं को संबोधित करेंगे। जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। हालांकि पीएम मोदी पहली बार अयोध्या में भी एक रैली को संबोधित करेंगे।

केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी अयोध्या के दौरे पर नहीं गए। जिसको लेकर उनके विरोधियों ने मुद्दा भी बनाया था। लेकिन इस बार उन्होंने अयोध्या को अपने कार्यक्रम में रखा है। असल में पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अयोध्या के दौरे पर थी और इसे हिंदु वोटरों को साधने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज मोदी कन्नौज के बाद सीतापुर और हरदोई में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे।

इन चारों जिलों में चौथे चरण में मतदान हो रहा है और ये शनिवार की शाम को खत्म हो जाएगा। इसलिए पीएम मोदी ज्यादा से ज्यादा रैलियों पर जोर दे रहे हैं। बहरहाल पीएम ने 25 अप्रैल को बांदा में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर बुंदेलखंड इलाके को साधने की पूरी कोशिश की है। वहीं अपने नामांकन से पहले रोड शो निकाल कर पूरे पूर्वांचल को साधने की कोशिश की है।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पहली मई को अयोध्या जिले में रैली संबोधित करेंगे। उधर अयोध्या के जरिए पीएम मोदी फैजाबाद व अम्बेडकरनगर लोकसभा सीटों को साधेंगे। इसी दिन वह एक अन्य रैली कौशाम्बी में सम्बोधित करेंगे। पांचवें चरण के प्रचार के बाद छठे व सातवें चरण में मोदी यूपी को और तवज्जो देते हुए सभाएं करेंगे।