पीएम मोदी ने झारग्राम और तामलुक में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, दीदी इतना बौखला गईं है कि उनको भगवान के नाम से भी दिक्कत है। क्या पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना गुनाह हो गया है?
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में हो रही वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। बंगाल के तामलुक और झारग्राम में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर 'जय श्री राम' कहने पर लोगों को गिरफ्तार करने और 'फानी' चक्रवात को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम ने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि वह उन्हें ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने पर गिरफ्तार करके दिखाएं। पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में 10 सीटें भी नहीं जीतेंगी।
ममता पर तीखा वार करते हुए पीएम ने कहा, आज दीदी इतना बौखला गईं है कि इनको भगवान के नाम से भी दिक्कत है। पीएम ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल में राम नाम लेना गुनाह हो गया है? पीएम ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी जय श्रीराम का अभिभावदन करने भर से ही लोगों को जेल में डाल दे रही हैं। इस दौरान पीएम ने भगवान राम को लेकर ममता बनर्जी को एक चेतावनी भी दे डाली। पीएम मोदी ने कहा, 'अरे दीदी, राम जी के आगे अच्छे-अच्छों का अहंकार चूर-चूर हो गया, आपका अहंकार कहां तक ठहर पाएगा।'
LIVE : PM Shri @narendramodi is addressing a public meeting in Jhargram, West Bengal. https://t.co/XAs8HNAwJz#HarBoothParModi
— BJP (@BJP4India) May 6, 2019
पीएम ने कहा, एक सभा में दीदी ने कहा था कि भाजपा ने भगवान राम को पोलिंग एजेंट बना दिया है। मैं आज दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं। भगवान राम हमारी रगो में है, हमारे संस्कारों में हैं।
दरअसल, ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'जय श्री राम' का नारा लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़कती नजर आ रही हैं। बंगाल के चंद्रकोण में ममता का काफिला गुजरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता 'जय श्री राम' का नारा लगाने लगे। ममता ने काफिला रुकवाया और नारेबाजी कर रहे लोगों पर बरस गईं।
"
'फानी' के लिए भी फोन नहीं उठाया
तामलुक में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर 'फानी' चक्रवात को लेकर भी राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है। चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात तक नहीं की। उन्होंने कहा, मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करे, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की।
Indian govt is carrying out relief & rescue operation. But 'Speedbreaker Didi' is attempting to politicise a calamity like cyclone Fani.
— BJP (@BJP4India) May 6, 2019
Mamata Didi did not respond to my calls. It's because of her arrogance West Bengal is lagging in development: PM Modi #HarBoothParModipic.twitter.com/sCI8xcaGH5
दीदी की इस राजनीति के बीच, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है।
बंगाल में 'तृणमूल टोलाबाजी टैक्स'
पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल 'टी' टैक्स से परिचित है। ये ट्रिपल 'टी' - तृणमूल टोलाबाजी टैक्स है। पीएम मोदी ने कहा, कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है। जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल 'टी' इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था। इसलिए बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई, लेकिन अब ऐसा नहीं है। भाजपा सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज बनकर खड़ी है।
Everyone in Bengal is aware of 3T tax, Trinamool Tolabazi Tax.
— BJP (@BJP4India) May 6, 2019
Until you punish the govt that ruined the future of the children, it will not mend its ways. No one dared to challenge the Jagai Mathai syndicate & 3T culture. But it has to come to an end now: PM #HarBoothParModipic.twitter.com/tppYyZyjsQ
Last Updated May 6, 2019, 4:44 PM IST