प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को अगले दो चरण में पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर ही चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। पीएम ने रांची के चाईबासा  फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस में दम है तो नामदार बोफोर्स के मुद्दे पर मैदान में आ जाएं। मैं नामदार के परिवार और उनके रागदरबारियों, चेले-चपाटों को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्‍मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर बोफोर्स के आरोप हैं, उस मुद्दे पर मैदान में आएं। जितना रोएंगे, उतनी ही पुरानी सच्‍चाई आज की पीढ़ी को पता चलेगी।

पीएम मोदी ने टाटा कॉलेज मैदान में विजय संकल्‍प रैली में कहा, 'नामदार और उनके साथी अमर्यादित भाषा में प्रधानमंत्री को रोज गाली देते रहते हैं, कुछ दिन पहले मैंने एक जगह से नामदार परिवार के सदस्य को भ्रष्टाचारी नंबर वन बोल दिया था, तो कुछ लोगों के पेट में इतना जोर से दर्द हुआ, कि बस उन्होंने दहाड़े मार-मार कर रोना नहीं शुरू किया। ये लोग जितना रोएगें, उतना ही पुरानी सच्चाई आज की पीढ़ी को पता चलेगी। 20वीं सदी में देश को कैसे एक परिवार ने लूटा, बर्बाद किया, ये भी तो 21वीं सदी के नौजवान को पता रहना चाहिए।  मैं आज इस मंच से कांग्रेस को ये भी चुनौती देता हूं कि लोकसभा चुनाव के अगले चरणों में जब पंजाब में वोटिंग होगी, दिल्ली में वोटिंग होगी, भोपाल में वोटिंग होगी तो वो राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ के दिखा दे। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस इस चुनौती को जरूर स्वीकार करेगी।'

क्या था पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी ने प्रतापगढ़, अमेठी और सुलतानपुर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज किया और कहा, 'मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में समाप्त हुआ। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।' पीएम ने यह बात राहुल के उस इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कही जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह मोदी से तब तक नहीं हरा सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते। 

राहुल-प्रियंका ने किया था पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लेकर पीएम पर निशाना साधा था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा था, 'इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी।' कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल।' 

यह भी पढ़ें - 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' पर प्रियंका वाड्रा का इमोशनल कार्ड, 'अमेठी की जनता माफ नहीं करेगी'

प्रियंका वाड्रा ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, 'शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी 'यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता।’