बिना सुरक्षा रूट के निकले प्रधानमंत्री मोदी
Sep 15, 2018, 1:40 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत पहाड़गंज के बाबा साहेब अंबेडकर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता श्रमदान के लिए बिना सुरक्षा रूट के ही पहुंच गए। उनके काफिले के गुजरने के दौरान कोई यातायात नहीं रोका गया। साथ ही उनका काफिला लाल बत्ती पर भी रुका। पीएम ने नई दिल्ली के पहाड़गंज में रानी झांसी रोड पर स्थित इस स्कूल के बच्चों से स्वच्छता कार्यक्रम के तहत संवाद किया। इस स्कूल का संचालन दिल्ली शिड्यूल कास्ट वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट दावार किया जा रहा है। यह सोसायटी 17 जून 1946 में पंजीकृत हुई थी। इसके कैंपस को डा. भीमराव अंबेडकर ने 1946 में खरीदा था। उनका उद्देश्य अनूसूचित जाति के लोगों की शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक उन्नति करना था।