लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की ओर से बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई प्रहार किए। उन्होंने रोजगार, नोटबंदी, विदेश नीति और राफेल सौदे पर घेरा। हालांकि राहुल के भाषण के दौरान कई ऐसे मौके आए जब पीएम मोदी भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। 

जब राहुल ने कहा कि 'पीएम बाहर नहीं जाते' तो पूरा सदन ठहाकों से गूंजने लगा। पीएम भी हंसी नहीं रोक पाए। इसके बाद राहुल ने अपनी वाक्य सुधारते हुए कहा कि पीएम मोदी जब बाहर जाते हैं तो सिर्फ ओबामा और ट्रंप से मिलते हैं। 

राफेल सौदे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इस सौदे में एक निजी बिजनेसमैन को 45,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अब 'पीएम मेरी आंख में आंख भी नहीं डाल पा रहे।' इस पर फिर मोदी जोर-जोर से हंसने लगे।

राहुल के भाषण के दौरान एक बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। 1.45 बजे जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष ने मुझे बधाई दी कि अच्छा बोले, लेकिन भाजपा के ही साथियों ने भी मुझसे कहा कि आप बहुत अच्छा बोले। 

अपने भाषण के अंत में राहुल ने कहा, 'आप लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है। आप मुझे पप्पू और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं। लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है। इस दौरान सत्ता पक्ष के सांंसद देर तक हंसते रहे। अपने भाषण के बाद  राहुल जाकर पीएम से गले भी मिले। 

राहुल के पीएम से मिलने के बाद अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा, यह संसद है, मुन्ना भाई का झप्पी वाला एरिया नहीं है।