बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने लावलश्कर के साथ पहले ही वाराणसी पहुंच गए हैं और योगी सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने वाराणसी में कैंप किया हुआ है। आज पीएम के इस रोड शो में एनडीए के घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। जो एनडीए की एकता को प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
आज बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में नजारा पिछले लोकसभा चुनाव की ही तरह होगा। जहां एक बड़े रोड शो के जरिए पीएम मोदी देश के विपक्षी दलों को ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। आज तमाम मीडिया की नजर पीएम मोदी की होने वाले रोड शो पर है। फिलहाल पीएम के इस रोड शो में करीब सात लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है और इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वह आज दोपहर तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वहां से वह बीएचयू के सिंह द्वार जाएंगे वहां वह महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड-शो की शुरूआत करेंगे। ये रोड शो लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमवाड़ी, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। ऐसा माना जा रहा कि पीएम मोदी का रोड शो लगभग सात किलोमीटर लम्बा होगा और इसमें सात लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
यही नहीं बीजेपी ने देश की एकता दिखाने के लिए इसमें अन्य राज्यों से भी लोगों को बुलाया है। जो अपने पारंपरिक परिधानों को पहन कर इसमें हिस्सा लेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने लावलश्कर के साथ पहले ही वाराणसी पहुंच गए हैं और योगी सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने वाराणसी में कैंप किया हुआ है। आज पीएम के इस रोड शो में एनडीए के घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। जो एनडीए की एकता को प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, रामदास अठावले समेत एनडीए का पूरा कुनबा एक मंच पर दिखाई देगा। फिलहाल पीएम की इस रोड शो को लेकर पूरे यूपी खासतौर से पूर्वांचल का सियासी पारा बढ़ा हुआ है।
आज पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक वह रोड शो के बाद वाराणसी में जिले की मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे। वहीं वह बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए प्रस्तावकों के नाम आज तय हो जाएंगे। वाराणसी में अंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होगा। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में शिकस्त दी थी।
Last Updated Apr 25, 2019, 11:12 AM IST