केदारनाथ/ उत्तरांचल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर आज सुबह नौ बजकर तैंतालीस मिनट(9.43) पर केदारनाथ पहुंचा। जिसके बाद पीएम मोदी हेलीपैड से पैदल चलकर मंदिर परिसर तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गर्म हिमाचली टोपी, ग्रे रंग का लंबा कोट और कमर में भगवा रंग का कमरबंद पहना था। रास्ते में उन्होंने थोड़ी देर के लिए हाथ में आम तीर्थयात्रियों की तरह लाठी भी पकड़ी थी। 

सुरक्षाबलों के साथ हेलीपैड से पैदल चलते हुए वह लगभग दस बजकर पांच मिनट(10.05) मिनट पर केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे। बाहर उन्होंने अपने हाथों से जूते उतारे और मंदिर के गर्भगृह में ध्यान और पूजन के लिए चले गए। 

10 बजकर 27 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी की पूजा संपन्न हुई। जिसके बाद वह मंदिर से बाहर आ गए और मंदिर की परिक्रमा की। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी भक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात और बातचीत की। 

केदारनाथ में पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी के 80 से ज्यादा जवान तैनात हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव, गढ़वाल जिले के कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहले से केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी के लिए तैयारियां करने में जुटे हुए थे। 

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के कारण आज पूरा केदारनाथ परिसर छावनी बना हुआ है। प्रधानमंत्री का आज केदारनाथ में ही रुकने का कार्यक्रम है, जिसकी वजह से वहां तैनात राज्य पुलिस और एसपीजी के जवानों के साथ सेना भी हाई अलर्ट पर है। 

इसके बाद पीएम मोदी ने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बात की और खुद  निर्माण कार्यों से संबंधित नक्शे और फाइलें देखने लगे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य के समाधी स्थल के पुनर्निर्माण के बारे में जानकारी ली।

 

प्रधानमंत्री के रात्रि विश्राम कार्यक्रम को देखते हुए उनके लिए वहीं पर मूंग की दाल की खिचड़ी और तवे की रोटी बनाई जाएगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रधानमंत्री को भोजन परोसने की तैयारी में जुटा हुआ है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह चौथा केदारनाथ दौरा है।  

तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा