नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर के कहा है कि 'आपका चौकीदार बिना डिगे खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन यहां मैं अकेला नहीं हूं। हर वह शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराई से लड़ रहा है वह चौकीदार है। जो भी देश के विकास के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार हूं’।

 यह वीडियो अब से थोड़ी ही देर पहले यानी आज सुबह 9 बजे जारी किया गया। इस वीडियो में मोदी सरकार के कार्यों का जिक्र किया गया है। इसमें केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, भ्रष्टाचार पर लगाम, हाईवे निर्माण और देश की सुरक्षा मजबूत करने का जिक्र किया गया है। वीडियो के अंत में 31 मार्च को शाम 6 बजे पीएम मोदी से जुड़ने का आह्वान किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' के आरोप का जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ‘आज हर भारतीय कह रहा- मैं भी चौकीदार’।

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी रैलियों में राफेल का जिक्र करते हुए अक्सर प्रधानमंत्री पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहते हैं कि ‘चौकीदार चोर है।’ यही नहीं वह लोगों को भी ऐसा बोलने के लिए मजबूर करते हैं। 

लेकिन राहुल की यह राजनीतिक बयानबाजी लोगों को नागवार गुजर रही है।  हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा कहकर सारे चौकीदारों का अपमान किया है, लिहाजा उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि अगर पुलिस राहुल पर कार्रवाई करेगी तो भविष्य में कांग्रेस अध्यक्ष उनके अपमान से बचेंगे।

राहुल गांधी की गलतबयानी प्रधानमंत्री मोदी को नागवार गुजरती है। उन्होंने फरवरी में लोकसभा के अंतिम सत्र में कहा भी था कि ‘‘आपने कहा कि मोदी संस्थाओं को खत्म कर रहा है, बर्बाद कर रहा है। हमारे यहां कहावत है। उल्टा चोर चौकीदार को डांटे’। 

प्रधानमंत्री मोदी अकसर स्वयं को ऐसा 'चौकीदार' बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा।