छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पीएम मोदी बोले - 440 से 44 हो गए हैं, लेकिन आंसू बहाते रहते हैं। कांग्रेस को नींद नहीं आ रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी अभियान को रफ्तार देते हुए अंबिकापुर में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। नेहरू की कृपा से एक 'चायवाले' के पीएम बनने वाले शशि थरूर के बयान का जोरदार पलटवार करते हुए मोदी ने कहा एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया इसके लिए 125 करोड़ लोगों को श्रेय देने को तैयार नहीं है। ये कांग्रेस की अलोकतांत्रिक मानसिकता का परिणाम है जो उन्हें नेहरू को ही श्रेय देने का मन करता है। 

पीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, कांग्रेस का मानना है कि नेहरु के कारण ही एक 'चाय वाला' पीएम बना है तो एक काम कीजिए 5 साल के लिए कांग्रेस परिवार के बाहर के किसी कांग्रेसी को पार्टी का अध्यक्ष बना दो तो मैं मान लूंगा कि नेहरू जी के कारण ही कोई आम कांग्रेसी भी कांग्रेस का अध्यक्ष बन पाया। पीएम ने कहा, अगर लोकतंत्र में श्रद्धा है तो चाय वाले का प्रधानमंत्री बनाने का यश ना मोदी को जाता है और ना ही भाजपा को, उसका यश देश की जनता को जाता है। 

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने कहा, वो हमसे हिसाब मांगते हैं. मैं तो चार साल का जवाब हर वक्त देता हूं। वे पहले 4 पीढ़ी का हिसाब दें। उन्हें लगता है कि भारत चार पीढ़ियों तक हमारे हाथ में रहा और अब किसी 'चाय वाले' का पीएम बनना गले नहीं उतर रहा। 440 से 44 हो गए हैं, लेकिन अब भी आंसू बहाते रहते हैं। कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि ये हमारे परिवार की विरासत थी, हमारी राजगद्दी को ये चाय वाला कैसे चुरा ले गया। जब तक आप भारत के लोकतंत्र को नहीं समझेंगे, तब तक चायवाले को गालियां ही देंगे। 

Scroll to load tweet…

मोदी ने कहा, आज देश में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बिना भेदभाव के, बिना अपने पराए के 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को लेकर चल रही है। 

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने कहा, मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया गया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था। कुछ लोगों को यह देखकर यकीन नहीं हुआ कि अंबिकापुर जैसे क्षेत्र के आदिवासी लोग लाल किला कैसे बना सकते हैं? लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं। जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। 

Scroll to load tweet…

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि टीवी पर एक बाबा आते हैं, जो कहते हैं कि पकोड़े खाए थे, पकोड़े खाओ, आप पर कृपा हो जाएगी। ऐसे ही बाबा कांग्रेस वाले बने हुए हैं। कहते हैं कि बस एक बार उंगली दबा दीजिए, कृपा हो जाएगी। कांग्रेस की चार पीढ़ियों को देश ने परखा है। आप बताइए कि उनकी चार पीढ़ियों ने क्या-क्या काम किया, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए। 

Scroll to load tweet…