प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहे। इस दौरान वह नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में गए और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। पीएम ने स्कूली बच्चों के साथ बात की और उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ ही खेल और जीवन की भी शिक्षा दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहे। इस दौरान वह नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में गए और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। पीएम ने स्कूली बच्चों के साथ बात की और उन्हें स्कूली शिक्षा के साथ ही खेल और जीवन की भी शिक्षा दी। उसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किए।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi waves to the crowd as his convoy travels towards Kashi Vishwanath temple in Varanasi. pic.twitter.com/swUBatlXSH
— ANI UP (@ANINewsUP) 17 September 2018
वहां से निकल कर पीएम सीधे मंडुआडीह स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण किया।
इस दौरे पर पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 500 करोड़ के विकास परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। इसमें ओल्ड काशी का 36200 लाख, 33 इन टू 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बेटावर का 279 लाख, अटल इंक्यूबेशन सेंटर का 2000 लाख, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना का 275 लाख, 33 इन टू 11 विद्युत सब स्टेशन कुरुसातो निर्मा का 260 लाख का लोकार्पण शामिल है।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi wave at his supporters as they chant 'Modi Modi' at Manduadih railway station in Varanasi pic.twitter.com/g4KeDs5A8r
— ANI UP (@ANINewsUP) September 17, 2018
पीएम के इस दौरे के कई मायने प्रधानमंत्री एक बार फिर से बनारस के बहाने पूर्वांचल को साधना चाहते हैं। देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है और यूपी को जीतने के लिए पूर्वांचल को जीतना जरूरी है क्योंकि पूर्वांचल से सबसे ज्यादा सांसद आते हैं। 2014 के चुनाव में पूर्वांचल में भाजपा ने आजमगढ़ छोड़ सभी सीटों पर जीत हासिल की थी।
वहीं मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए यूपी में विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इसी कारण गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा की एकता के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इसी की काट के लिए पीएम मोदी ने पूर्वांचल में मिशन-2019 का की शुरुआत काशी से की है।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:28 AM IST