लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर के सपने को चरितार्थ करके रहेगा और इस बात की मुझे उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुझे देश की प्रतिभा, सामर्थ्य, युवाओं, मातृ-शक्तियों पर भरोसा है। इतिहास गवाह है कि जब देश ठान लेता है तो वह उसे करके रहता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ महीना पहले तक कोरोना संकटकाल में भारत एन-95, पीपीई किट, वेंटिलेटर आयात करता था।
नई दिल्ली। भारत देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। आज सुबह इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया और इस मौके पर सीडीएस विपिन रावत समेत तीनों सेनाओं को प्रमुख मौजूद थे।
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर के सपने को चरितार्थ करके रहेगा और इस बात की मुझे उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुझे देश की प्रतिभा, सामर्थ्य, युवाओं, मातृ-शक्तियों पर भरोसा है। इतिहास गवाह है कि जब देश ठान लेता है तो वह उसे करके रहता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ महीना पहले तक कोरोना संकटकाल में भारत एन-95, पीपीई किट, वेंटिलेटर आयात करता था। लेकिन आज भारत इन उत्पादों के मामलों में आत्मनिर्भर बन गया है।
देश अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए देश आगे आया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश हमेशा मानता है कि यह विश्व एक बड़ा परिवार है। जब देश आर्थिक प्रगति और विकास की ओर आगे बढ़ रहा तो इस सफल में मानवता का भी ख्याल रखा जाना चाहिए क्योंकि ये इस प्रक्रिया का केन्द्र हो। उन्होंने कहा कि कभी गरीब नहीं सोच सकते थे कि उनके खातों में पैसा होगा। लेकिन देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए।
उन्होंने कहा कि देश में कौन सोच सकता था कि किसानों की भलाई के लिए एपीएमसी एक्ट में बदलाव होगा और किसानों को इसससे फायदा मिलेगा। देश में एक समय था जब कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी। आज देश अपना ही बल्कि दुनिया के कई देशों का पेट भर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान है।
Last Updated Aug 15, 2020, 8:18 AM IST