सिक्किम को हसीन वादियों में बना पाकयोंग एयरपोर्ट खूबसूरती में बेमिसाल है। राजधानी गंगटोक से 33 किलोमीटर दूर बने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उद्घाटन किया।

साल 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। पीएम मोदी ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को देश को समर्पित करते हुए कहा, ‘यह ना सिर्फ सिक्किम के लिए ऐतिहासिक दिन है बल्कि यह देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। अब हमारे देश में 100 हवाई अड्डे हैं। स्वतंत्रता से लेकर 2014 तक देश में महज 65 हवाई अड्डे थे लेकिन पिछले चार वर्षों में हमने 35 हवाई अड्डे बनाए हैं।’  

हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री यहां एक स्कूल परिसर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर को भारत के विकास का इंजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वतंत्रता के बाद पहली बार पूर्वोत्तर के सुदूर इलाकों में हवाई और रेल यातायात संपर्क बढ़ाने, बिजली पहुंचाने और ढांचागत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है।’ 

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि हम हर साल 9 एयरपोर्ट के औसत से चार साल में 35 हवाई अड्डे बना चुके हैं, जबकि इससे पहले 65 साल में 65 ही एयरपोर्ट बने थे। पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिशों पर पीएम मोदी ने कहा, 'करीब-करीब 6 दशक पहले एक छोटा सा जहाज यहां से उड़ा था, उसके बाद 6 दशक तक इंतजार करना पड़ा। सिक्किम ही नहीं अरुणाचल जैसे देश के कई राज्यों में एयरपोर्ट बने हैं।' उन्होंने कहा, घरेलू उड़ानों के मामले में भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। विमान कंपनियों के पास प्लेन कम पड़ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में देश में करीब 400 विमान सेवा दे रहे थे, अब विमान सेवा देने वाली कंपनियों ने इस एक वर्ष में 1000 नए विमानों का ऑर्डर दिया है।

इससे पहले, पीएम ने अपने ट्विटर एकाउंट से सिक्किम की खुद की खींची कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

सिक्किम के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि यह हवाई अड्डा 201 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला है और समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है। 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया। अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है। पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 605 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्य रनवे के बगल में 75 मीटर लंबी एक अन्य पट्टी के निर्माण के बाद भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे पर विभिन्न प्रकार के विमान उतार सकेगी।

देखिए सिक्किम एयरपोर्ट की खूबसूरत तस्वीरें -