इस बार के गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री केसरिया रंग के साफे(पगड़ी) में नजर आए। जो कि उनके पारंपरिक कुर्ता पायजामा और नेहरु जैकेट पर बेहद सुंदर नजर आ रहा था। 

पीएम मोदी के साफे पर लाल, पीली, नीली और हरी बुंदियां थीं और यह सुनहरे रंग की धारियों से सजा हुआ था। 

पारंपरिक कुर्ता पायजामा एवं नेहरू जैकेट पहने मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए जाने से पहले अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

एक साल पहले यानी साल 2018 के गणतंत्र दिवस पर पीएम नो जो साफा पहना था, उसका रंग पीला, लाल और हरा था। उस समय पीएम मोदी के साफे की लंबाई गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा पहले पहने साफों से थोड़ी ज्यादा लंबी थी। 

वहीं साल 2017 में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान गुलाबी रंग का साफा पहना था। 

साल 2016 में प्रधानमंत्री ने पीले रंग की पगड़ी पहनी थी। 

जबकि साल 2015 में पीएम मोदी ने चुनरी प्रिंट वाली सतरंगी पगड़ी पहनी थी।