प्रधानमंत्री मोदी आज गोरखपुर में भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह को भी सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने किया था। इस समारोह में मोदी अपनी महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं और जहां वो नौ हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मोदी गोरखपुर में 9325 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे और बाद में प्रयागराज में कुंभ के औलोकिक सौंदर्य का भी अवलोकन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज गोरखपुर में भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह को भी सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने किया था। इस समारोह में मोदी अपनी महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे। योजना के तहत हर सीमांत किसान को छह हजार रूपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे। इसकी पहली किश्त के तौर पर दो हजार रूपये लाभार्थी किसानों को देंगे। किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पहली किश्त के दो हजार रुपये दिए जाएंगे। किसानों को एक वर्ष में तीन किश्त से छह हजार रुपये दिया जाएगा। यह धनराशि बैंकों से सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाएगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में मोदी इस दौरान 9325 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। तीन साल में तीसरी बार गोरखपुर आ रहे पीएम यहां दो घंटे रुकेंगे और यहां 8000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 903 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले गोरखपुर में प्रधानमंत्री की रैली पूर्वांचल के लिए तोहफे का पिटारा होगी। यहीं से पीएम गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे के साथ गोरखपुर-कांडला के बीच एलपीजी गैस पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे। 4816 करोड़ की लागत से बनने जा रहा गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे और 3100 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइपलाइन इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
इसके अलावा 288.30 करोड़ की लागत वाला मोहददीपुर-जंगल कौड़यिा फोरलेन शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में अहम साबित होगा। पीएम मोदी यहां पिपराइच, मुण्डेरवा चीनी मिल की शुरुआत भी करेंगे वहीं बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में दो छात्रावासों समेत सुपरस्पेशियलिटी ¨वग बनने से स्वास्य सेवा सुधारने में मदद मिलेगी। इसके बाद मोदी प्रयागराज भी जाएंगे, जहां वह कुंभ की सफलता पर योगी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।
Last Updated Feb 24, 2019, 10:46 AM IST