लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कहा जा रहा है कि मोदी साध्य योग में नामांकन करेंगे और इसके लिए उन्होंने ज्योतिषों से सलाह ली है और उन्हीं की सलाह पर वो पर्चा दाखिल करेंगे।
लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कहा जा रहा है कि मोदी साध्य योग में नामांकन करेंगे और इसके लिए उन्होंने ज्योतिषों से सलाह ली है और उन्हीं की सलाह पर वो पर्चा दाखिल करेंगे। हालांकि ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि वह वाराणसी की ज्योतिष की सलाह को मानेंगे या फिर गुजराती ज्योतिष की सलाह पर पर्चा दाखिल करेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और वह वाराणसी से ही चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि पहले चर्चा थी वह ओडिशा के पुरी से भी चुनाव लड़ सकते हैं या फिर वह सूरत से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अभी तक बीजेपी ने उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी काफी मतों के अंतर से जीते थे।
एक बार फिर पीएम मोदी वाराणसी की जनता से वोट मांगेंगे। जानकारी के मुताबिक अपने नामांकन करने से पहले पीएम मोदी काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद वह रोड शो भी करेंगे जो लंका से रोड शो शुरू कर रवींद्रपुरी, भेलूपुर, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, नदेसर तक जाएगी और उसके बाद वह कलेक्ट्रेट जाकर पर्चा भरेंगे। इसके लिए पीएम मोदी थीम बनाई है जिसका नाम मिनी इंडिया रखा गया है।
बीजेपी के नेताओं का दावा है कि इस रोड शो में पांच लाख समर्थक मौजूद होंगे। यही नहीं मोदी समर्थक पारंपरिक वेशभूषा में होंगे। उधर पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। एसपीजी के अफसरों ने वाराणसी में डेरा डाला हुआ है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों के करीब दो हजार जवान और दर्जनों अफसरों के कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।
किसकी सलाह मानेंगे मोदी गुजराती या वाराणसी की ज्योतिष
नरेंद्र मोदी इस बार वहां के ज्योतिषियों की सलाह पर तय मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी ने ज्योतिष की सलाह पर 26 अप्रैल का दिन तय किया है क्योंकि इस दिन भद्रा काल नहीं है और सभी नक्षत्र अनुकूल हैं। असल में 2014 के चुनाव में मोदी ने काशी के ज्योतिषियों की सलाह को दरकिनार कर गुजराती पंडितों द्वारा तय 24 अप्रैल को नामांकन किया था।
आठ का अंक है अहम मोदी के लिए
पीएम मोदी के लिए आठ का अंक काफी अहम माना जाता है। 26 अप्रैल को उत्तरासाढ़ा नक्षत्र ,सप्तमी तिथि और दिन शुक्रवार भी शुभकारी है। सिंह लग्न और नवांश भी फलदायी है। 26 तारीख का मूलांक 8 आता है और पीएम मोदी ने 2014 को 26 मई को ही पीएम पद की शपथ ली थी। वहीं 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी की है और उन्होंने ज्यादातर योजनाओं को आठ अंक की तारीख पर ही शुरू किया। लिहाजा 26 अप्रैल को भी उन्होंने नामांकन की तारीख चुनी है।
Last Updated Apr 9, 2019, 11:40 AM IST