पीएम नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम के आगमन को देखते हुए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वह अयोध्या एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम के आगमन को देखते हुए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पीएम मोदी रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम मोदी का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत
एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरु हुआ, जो अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। रोड शो के रास्ते में जगह जगह मंच लगे थे। कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर रहे थे। रास्ते में पीएम मोदी का शंख बजाकर स्वागत किया गया। उन पर फूलों की वर्षा भी की गई। लता मंगेशकर चौक को फूलों से सजाया गया है। पूरे इलाके के छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
धर्म पथ, राम पथ होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के रोड शो में सड़क के दोनों तरफ रामभक्तों की भीड़ लगी है। धर्म पथ, राम पथ होते हुए पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्थानीय लोगों में उत्साह है कि पीएम मोदी उनके बीच आ रहे हैं। यह वही अयोध्या है, जो संकरी गलियों और ट्रैफिक जाम से जूझती थी। अब अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है। पीएम मोदी आज करीबन 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
अयोध्या में कई दिनों से चल रही थीं पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां
अयोध्या में पीएम मोदी के स्वागत की कई दिनों से तैयारी चल रही थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीती रात कड़ाके की ठंड में भी तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या ने बीते दिन घर घर जाकर लोगोंं को कार्ड बांटे थे और पीएम मोदी के रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया। 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले इस भव्य कार्यक्रम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Last Updated Dec 30, 2023, 1:10 PM IST